ऑक्सफैम की ‘द असॉल्ट ऑफ ऑस्टेरिटी’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 के चलते 2020 की तुलना में 2021 में कम संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सरकारों ने जलापूर्ति जैसी सार्वजनिक सेवाओं में कटौती की है, जिसका सीधा असर महिलाओं पर पड़ेगा. - oxfam report claims fewer women got employment in 2021 as compared to 2020
source https://hindi.news18.com/news/nation/oxfam-report-claims-fewer-women-got-employment-in-2021-as-compared-to-2020-4956987.html
